Daali Dhananjaya Wedding: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' में काम कर चुके एक्टर डाली धनंजय शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डॉ. धन्यता गौराकलार से 15 फरवरी को शादी की है। दोनों ने अपने परिवार व करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच मैसूर के एक एग्जिबिशन ग्राउंड में इंटीमेट सेरेमनी में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से शादी की जिसकी खूबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
शादी की तस्वीरें वायरल
डाली धनंजय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने 'पुष्पा 2' में जॉली रेड्डी की भूमिका निभाई थी। डाली ने अपनी लेडी लव धन्यता गौराकलार से शादी की है जो पेशे से गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर हैं। उनकी शादी की पहली तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। धनंजय ने सफेद पारंपरिक धोती-कुर्ता पहना है, वहीं धन्यता खूबसूरत गोल्डन कांजीवरम साड़ी में साउथ इंडियन ब्राइड लुक में नजर आईं।
𝗝𝘂𝘀𝘁 𝗺𝗮𝗿𝗿𝗶𝗲𝗱 ❤️✨
— Team Daali Dhananjaya (@Team_Dhananjaya) February 16, 2025
Wishing you both all the best as you start this 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝗶𝗳𝘂𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗽𝘁𝗲𝗿 𝗧𝗼𝗴𝗲𝘁𝗵𝗲𝗿. 💍🥂
DAALI @Dhananjayaka #DrDhanyathaGauraklar#DaaliDhananjaya #Dhananjayafans #Daali #HappyMarriedLife #Marrige #DaaliDhananjaya #Dhananjayafans pic.twitter.com/CQqEI331wp
तस्वीरों में डाली अपनी दुल्हन को माथे पर किस करते, मुस्कुराते हुए उनके साथ रीति-रिवाज निभाते देख रहे हैं। इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा कन्नड़-तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए। फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं।
डाली ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज़ में जॉली रेड्डी की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह पुष्पा 2: द रूल का भी हिस्सा थे जिसमें उनकी एक छोटी सी भूमिका थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में थे। पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।