Logo
Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की है। 24 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा हाल रहा, जानिए आंकड़े।

Sky Force Box Office Collection Day 1: साल 2025 की शुरुआत मोस्ट अवेटेड फिल्मों से हुई है। इमरजेंसी और आजाद के बाद अब अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई। लंबे समय से अक्षय के फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार था, जिसका असर सिनेमाघरों में पहले ही दिन देखने को मिला। 

स्काई फोर्स ने अच्छी ओपनिंग करते हुए साल की पिछली दो रिलीज फिल्मों को मात दी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग 5 करोड़ से अधिक हुई थी। तो वहीं अब ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितनी कमाई की है इसके शुरुआती बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आ गए हैं।

स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया 1965 के इंडिया-पाक हवाई युद्ध पर बेस्ड कहानी लेकर आए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश की है।

  • सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11.23 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की है। 24 जनवरी (शुक्रवार) को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया।
  • तो वहीं अब वीकेंड पर इसके कलेक्शन के आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। गणतंत्र दिवस और वीकेंड पड़ने से फिल्म का कलेक्शन और भी अच्छा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Sky Force X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'स्काई फोर्स', दर्शकों को कैसी लगी अक्षय-वीर की जोड़ी? जानें रिव्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' करीब 160 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम रोल में हैं। तो वहीं सारा अली खान और निमृत कौर भी इसकी कास्ट का हिस्सा हैं।

 

5379487