Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर जमकर फटकारा है। वजह है रामायण में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल पर जिसपर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और उनके पिता एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद अब सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को लताड़ते हुए कहा है कि वो उनके परवरिश पर सवाल ना उठाएं।
सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना की लगाई क्लास
सोनाक्षी सिन्हा नें सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जासमें उन्होंने मुकेश खन्ना की क्लास लगा दी। एक्ट्रेस ने लिखा- "डियर मुकेश खन्ना सर जी... मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया है कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।
आपने मेरे पिता की परवरिश पर सवाल किए। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट (KBC शो में) पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी जरूरी समझा, और केवल मेरा ही नाम, और उसका कारण भी बिल्कुल स्पष्ट हैं।"
ये भी पढ़ें- पति जहीर संग खूबसूरत पल एंजॉय करती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, यून्यॉर्क से शेयर की तस्वीरें
सोनाक्षी ने आगे लिखा- "हां, हो सकता है कि मैं उस दिन जवाब भूल गई और दिमाग ब्लैंक हो गया, जो कि एक मानवीय प्रवृत्ति है। भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। लेकिन स्पष्ट रूप से, आप खुद भगवान राम द्वारा सिखाए गए 'माफ करो और भूल जाओ' के कुछ पाठ भी भूल गए हैं।
प्रभु राम अगर मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं... यदि वह एक बड़े युद्ध के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप इसकी तुलना में मेरी इस अत्यंत छोटी बात को भी जाने दे सकते हैं.. ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी क्षमा की आवश्यकता है। मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप इसे भूल जाएं और इसे बार-बार परोसना बंद करें। मेरे और मेरे परिवार की कीमत पर बार-बार सुर्खियों बटोरना बंद करें।
"...और अंत में, अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का सोचें... तो कृपया ये याद रखें कि यह उन्हीं मूल्यों के कारण है कि मैंने आपको जो कुछ भी कहा वो बहुत सम्मानपूर्वक कहा... जो कि आपने मेरे परवरिश पर गलत बयान दिए। मैं आपके अच्छे की कामना करती हूं, धन्यवाद।"
क्या है विवाद?
आपको बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 11 के एक एपिसोड में सोनाक्षी बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। एक प्रतिभागी के साथ वह हट सीट पर बैठी थीं तब होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो में सवाल पूछा था कि रामायण में हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेने गए थे। इसपर सोनाक्षी और दूसरी कंटेस्टेंट दोनों ही जवाब नहीं दे पाए थे। इसको लेकर साल 2019 में मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और उनके पिता पर टिप्पणी की थी।
जबकि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न के आवास का नाम रामायण है और उनके परिवार के सदस्यों के नाम इसी के किरदारों के नाम पर आधारिता हैं। जैसे उनके भाइयों के नाम- राम, लक्ष्मण, भरत और वह खुद स्वयं में सबसे छोटे शत्रुघ्न हैं। वहीं एक्टर के बेटों के नाम- लव-कुष है।