SS Rajamouli Alleged: 'आरआरआर' और 'बाहुबली' जैसी फिल्में बनाने वाले दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली पर प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके करीबी दोस्त रहे राजामौली ने उनका करियर बर्बाद किया और टॉर्चर किया।
राजामौली पर गंभीर आरोप
उप्पलापति श्रीनिवास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह सुसाइड करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने खुलेआम इल्जाम लगाते हुए कहा- 'भारत के नंबर वन डायरेक्टर, एसएस राजामौली और रामा राजामौली, मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार हैं। आपको लग सकता है कि मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहा हूं, लेकिन ये मेरा आखिरी लेटर है।' इस दौरान उन्होंने एक महिला का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ये लेटर उन्होंने मेट्टू पुलिस स्टेशन में भेजा है।
ये भी पढ़ें- Posani Arrested: तेलुगू एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली हैदराबाद से गिरफ्तार; पवन कल्याण पर की थी अभद्र टिप्पणी
श्रीनिवास वीडियो में कह रहे हैं- 'एमएम कीरवानी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक सभी लोग जानते हैं कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक महिला हमारे बीच आ सकती है। मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।' उन्होंने वीडियो में एक महिला के साथ लव ट्रायंगल की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजामौली ने उनसे प्यार त्यागने को कहा, पहले वो सहमत नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा ही किया। बाद में राजामौली उन्हें टॉर्चर करने लगे।
उप्पलापति श्रीनिवास ने प्रशासन और पुलिस से उनके वीडियो और सुसाइड नोट का संज्ञान लेने की अपील की और राजामौली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फिलाहल इन आरोपों पर राजामौली की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।