Jaat Day 2 Collection: अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी दिखाई दी। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है जिसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज का दूसरा ही दिन था और फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म के खाते में महज 7 करोड़ ही आए।
Night Occupancy: Jaat Day 2: 17.46% (Hindi) (2D) #Jaat link:https://t.co/nVFLv3xwDy
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 11, 2025
Good Bad Ugly Day 2: 73.91%💥 (Tamil) (2D) #GoodBadUgly link:https://t.co/KHlq96vK0P
Jack Day 2: 16.53% (Telugu) (2D) #Jack link:https://t.co/6RvAvIjzBZ
Bazooka Day 2: 52.61%💥 (Malayalam)…
जाट के दो दिनों का कलेक्शन-
- पहला दिन 9.50 करोड़
- दूसरा दिन 7 करोड़
- कुल कलेक्शन 16.50 करोड़
#Jaat India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 12, 2025
Day 2: 7 Cr
Total: 16.5 Cr
India Gross: 19.5 Cr
Details: https://t.co/RIHKU5iIg4
मेकर्स की बढ़ी चिंता
फिल्म की कमाई से मेकर्स की चिंता बढ़ती हुई साफ नजर आ रही है। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दूसरे दिन केवल 7 करोड़ ही जुटा पाई। अब ऐसे में फिल्म के बजट का 50% निकालना भी मुश्किल लग रहा है। दरअसल, फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए फिल्म को रिलीज किया, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
वहीं बात करें सनी देओल के एक्शन अवतार की तो यह दर्शकों को खूब उत्साहित कर रहा है। लेकिन अब देखना यह है कि वीकेंड पर फिल्म कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- विरोध के बीच सनी देओल ने फवाद खान का किया सपोर्ट: पाक एक्टर के बॉलीवुड कमबैक पर कही बड़ी बात
ये कलाकार आए नजर
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने राणातुंगा नाम के एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है। इसके अलावा जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी ने किया है, जिसे तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है।
(काजल सोम)