आशीष नामदेव, भोपाल।
The Sabarmati Report: बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई। लोगों के बीच में इस फिल्म के जरिए गोधरा कांड के फैक्ट को जानने की काफी रोचकता बनी हुई है। देखने में आया है कि इस फिल्म को सबसे ज्यादा युवा पसंद कर रहे हैं और इसे देखने के लिए भारी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं।

इस फिल्म की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की, साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में मंगलवार से टैक्स फ्री भी कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा है कि सभी मंत्री और विधायक भी यह फिल्म देखें। शहर के युवाओं के बीच में फिल्म को इतना पसंद करने पर हरिभूमि ने उनसे खास बातचीत की। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा...

घटना को सटिक तरह से प्रदर्शित किया गया
शहर के दिव्यांशु पांडे बताते हैं कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जिस कारण मुझे ज्यादा पसंद आई है। इस फिल्म में जिस तरह घटना को सटिक प्रदर्शित किया है। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए, क्योंकि इस तरह की सच्ची घटना पर आधारित बनी फिल्मों के जरिए ही ऐसी घटनाओं के फैक्ट से लोग रूबरू हो सकते है।

इस तरह के कंटेंट पर फिल्में तैयार होना चाहिए
तरुण गुप्ता बताते हैं कि मैं अपने पुरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने गया था। साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड को जिस तरह से इस फिल्म को दिखाया गया है वो इस घटना के बहुत करीब लेकर जाता है। हमें ऐसी फिल्मों को देखना चाहिए, साथ ही डायरेक्टरों को भी इस तरह के कंटेंट पर फिल्में बनाना चाहिए। जो इस तरह की घटना पर बनी हो।

मुझे नए फैक्ट के बारे में जानकारी मिली
ब्रजेश मिश्रा बताते हैं कि इस तरह के कंटेंट पर तैयार होने वाली फिल्मों को हमें अपने परिवार को दिखाना चाहिए, ताकि वो लोग भी परिवार के सच्चाई से वाकिफ रहे। मैंने जब इस फिल्म को देखा तो मुझे बहुत सारे फैक्ट ऐसे समझ आए, जो मैंने कभी पढ़े ही नहीं, इस कांड को लेकर काफी कुछ नई चीजों के बारे में पता चला है।