Logo
Uma Dasgupta Death: भारत रत्न निर्देशक सत्यजीत रे की 70 साल पुरानी फिल्म 'पाथेर पांचाली' में दुर्गा का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस उमा दास गुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।

Uma Dasgupta Death: ऑस्कर अवॉर्ड और भारत रत्न से सम्मानित हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक, लेखक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) भारत में सिनेमा की नींव रखने वाले प्रमुख नाम हैं। 70 साल पहले सन् 1955 में आई उनकी सबसे चर्चित फिल्म 'पाथेर पंचाली' (Pather Panchali) में दुर्गा का रोल निभाने वालीं अभिनेत्री उमा दासगुप्ता (Uma Dasgupta) का निधन हो गया है।

18 नवंबर को उन्होंने 84 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुकाबिक वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं।

उमा दासगुप्ता का निधन
उमा दासगुप्ता के निधन की पुष्टि उनके रिश्तेदार, अभिनेता और राजनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने की है। वह अपने पीछे बेटे सौरव और बेटी स्रीमोयी को छेड़ गई हैं। उमा दासगुप्ता को सत्यजीत रे की आइकॉनिक फिल्म 'पाथेर पांचाली' में दुर्गा के रोल के लिए जाना जाता है। वह बहुत कम उम्र से ही थिएटर से जुड़ गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उमा के स्कूल के हेडमास्टर सत्यजीत रे के दोस्त थे और उनकी बदौलत उमा दासगुप्ता की पाथेर पांचाली में कास्टिंग हुई थी। उमा ने अपने करियर में मेन स्ट्रीम फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया।

ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: इंतजार खत्म! कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, नोट कर लें तारीख

सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म पाथेर पांचाली बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय के 1929 में आई इसी नाम के बंगाली उपन्यास का रूपांतरण थी। उमा दासगुप्ता के अलावा, इस फिल्म में सुबीर बनर्जी, कनु बनर्जी, करुणा बनर्जी, पिनाकी सेनगुप्ता और चुन्नीबाला देवी प्रमुख भूमिकाओं में थे। पाथेर पांचाली की कहानी दो बहनों- अपू और उसकी बड़ी बहन दुर्गा पर आधारित थी जो दोनों बहनें ग्रामीण जीवन में होने वाली मुश्किलों के बीच अपनी जिंदगी गुजारती हैं।

5379487