Udit Narayan Viral Video: मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियों में है। अपनी दिलकश आवाज से लोगों के दिलों पर छाने वाले उदित को उनकी एक हरकत भारी पड़ गई। दरअसल हाल ही में वह एक म्यूजिकल इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे और इस दौरान फोटो खिंचवाने आई एक फीमेल फैन को उन्होंने लिप किस कर दिया।

स्टेज पर ही वह गाना गाते-गाते बेकाबू हो गए और एक-एक कर महिलाओं को किस करने लगे। इसको लेकर अब उदित नारायण की सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाएं हो रही हैं। हालांकि सिंगर ने ये कहते हुए सफाई दी है कि उन्हें फैंस को खुश करने के लिए ऐसा करना पड़ता है।

उदित नारायण का वीडियो वायरल
इसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित नारायण स्टेज पर अपना सुपहिट गाना टिप टिप बरसा पानी गा रहे हैं। इस दौरान एक फीमेल फैन स्टेज के पास आती है और सिंगर के साथ सेल्फी लेती है। उदित नारायण गाना गाते हुए महिला के क्लोज आते हैं और उसे गाल और होठों पर किस कर लेते हैं। इसके बाद जब और भी फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने आईं तो सिंगर ने एक-एक कर उन्हें भी गाल तो कभी होंठ पर किस किया।

ये भी पढ़ें- सलमान खान की बहन का भयानक एक्सीडेंट: अस्पताल से शेयर कीं फ्रैक्चर हाथ-पैर और लहूलुहान होंठ की तस्वीरें

इसका वीडियो जब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ तो नेटीजियंस ने सिंगर की इस हरकत को लेकर खूब आलोचनाएं कीं। उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने उन्हें उम्र का लिहाज न करने जैसी टिप्पणी की तो किसी ने कहा कि सब उनकी रेस्पेक्ट करते हैं उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

ट्रोल होने पर क्या बोले उदित नारायण?
अब सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल होने पर सिंगर उदित नारायण ने इसपर अपनी सफाई दी है। बुरी तरह ट्रोल होने पर उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- फैंस लोग बहुत दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम बहुत डीसेंट लोग हैं। परफॉर्मेंस के दौरान लोग हमें एंकरेज करते हैं, अपना प्यार बरसाते हैं। 

उन्होंने आगे कहा- (किस वाली) इस बात को उड़ा कर क्या मिलेगा? वहां भीड़ में काफी सारे लोग थे, हमारे बॉडीगार्ड्स भी मौजूद थे। फैंस को अगर मुझतक पहुंचने और मुझसे मिलने का मौका मिल रहा है तो उनमे से कुछ हांथ मिलाते हैं तो कोई हैंड किस करता है... ये सब उनकी दीवानगी है। इसपर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।