Deva day 1 BO collection: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म मलयालम फिल्म डायरेक्टर रोशन एंड्रूज के निर्देशन में बनी है। अब फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत धीमी रही। फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े उनकी लीडिंग लेडी हैं।
फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई थी और फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं ओपनिंग डे पर दर्शकों के रिएक्शन देखकर लगा था कि 'देवा' शाहिद कपूर की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। लेकिन फिल्म पहले दिन महज 5 करोड़ की ही जुटा पाई।
ये भी पढ़े- Deva Review: शाहिद कपूर ने वायलेंट बनकर काटा बवाल, दर्शकों को कैसी लगी देवा, जानें पहला रिव्यू
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई हुई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवा' ने अपने पहले दिन महज 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग अच्छी रही थी, और रिलीज से पहले ही इसने 72,660 टिकट बेचकर 1.67 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके बावजूद, ओपनिंग डे पर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। 'देवा' को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए आने वाले दिनों में जबरदस्त कमाई करनी होगी।
#Deva India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 1, 2025
Day 1: 5.5 Cr
Total: 5.5 Cr
India Gross: 6.6 Cr
Details: https://t.co/j3hlfjE9iJ
पिछला फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'देवा'
जब शाहिद कपूर की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब संदीप रेड्डी वंगा ने उन्हें 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में कास्ट किया, जिसने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई।
शाहिद कपूर की पिछली 10 फिल्मों का ओपनिंग डे का कलेक्शन:
- आर...राजकुमार (2013) 10.20 करोड़
- शानदार (2015) 13.10 करोड़
- उड़ता पंजाब (2016) 10.05 करोड़
- रंगून (2017) 05.05 करोड़
- पद्मावत (2018) 24.00 करोड़
- बत्ती गुल मीटर चालू (2018) 06.50 करोड़
- कबीर सिंह (2019) 20.21 करोड़
- जर्सी (2022) 02.93 करोड़
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) 07.02 करोड़
ये भी पढ़े- "देवा" की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का बॉस लेडी लुक, व्हाइट शर्ट देख फैंस बोले- OH MY God So Cool
क्या है 'देवा' की कहानी?
शाहिद कपूर की 'देवा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी एक ऐसे अधिकारी की है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो देता है, लेकिन जब दोस्त उसे अतीत की याद दिलाता है, तो उसका आक्रामक और गुस्सैल रूप सामने आता है। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम रही।