Logo
Uorfi Javed Saree Look : उर्फी जावेद ने मुंबई में आयोजित फैशन एंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में अपनी साड़ी के अनोखे अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Uorfi Javed Saree Look : उर्फी जावेद का नाम सुनते ही उनके अनोखे और बोल्ड फैशन की छवि सामने आ जाती है। हमेशा अपने हटके अंदाज और अनूठे पहनावे के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने मुंबई में आयोजित फैशन एंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में अपनी साड़ी के अनोखे अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस खास मौके पर उन्होंने "अप्सरा कोर" एस्थेटिक को पहनते हुए एक बेहद खूबसूरत साड़ी लुक पेश किया।

साड़ी का अनोखा ड्रेपिंग स्टाइल

उर्फी ने अपनी साड़ी को इस तरह से पहना कि वह उनकी खूबसूरत कर्व्स को पूरी तरह से उभर रहे थे। साड़ी का पल्लू ऐसा प्लीटेड था, जो ब्लाउज की तरह दिख रहा था और उनकी बस्ट लाइन को कवर करते हुए वन-शोल्डर नेकलाइन का प्रभाव दे रहा था। यह स्टाइल उनकी कमर को खूबसूरती से निखार रहा था और पूरे लुक में एक आधुनिक अपील जोड़ रहा था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इसे भी पढ़े: Shraddha Kapoor New Look : ग्रैंड प्रिक्स फिनाले के दौरान श्रद्धा का 'मोचा मूस' लुक, देखिए ये खास त्सवीरें

मेकअप और हेयरस्टाइल कैसी थी 

उर्फी ने अपने बालों को बेहद क्लासी अंदाज़ में स्टाइल किया। उनके बालों का स्लीक, सेंटर-पार्टेड बन उनके लुक में एक शाही टच जोड़ रहा था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने गहरे रंग की भौहें, मस्कारा से सजी पलकें, स्मज्ड ब्लैक आईलाइनर और हल्के भूरे रंग का आईशैडो अपनाया। इसके अलावा, उन्होंने अपने गालों को हल्की गुलाबी छटा से सजाया और चेहरे के कंटूर पर हाईलाइटर का इस्तेमाल कर एक ग्लोइंग इफेक्ट दिया। सबसे खास बात थी उनकी लिपस्टिक का रंग, चटख लाल लिपस्टिक ने पूरे लुक में जान डाल दी और साड़ी को एक उम्दा और ग्लैमरस टच दिया। 

उर्फी जावेद का यह लुक एक बार फिर से दिखाता है कि फैशन में प्रयोग करना और अपने व्यक्तित्व को पहनावे के माध्यम से प्रस्तुत करना कितना महत्वपूर्ण है। उनकी साड़ी का यह अनोखा अंदाज इस बात का प्रमाण है कि फैशन की कोई सीमा नहीं होती। अगर आप भी अपने पारंपरिक परिधानों में नया अंदाज़ लाना चाहते हैं, तो उर्फी के इस "अप्सरा कोर" लुक से अपना सकती हैं। 

5379487