Urmila Matodkar Strapless Top : साल 1998 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' ने बॉलीवुड के गैंगस्टर जॉनर को एक नया आयाम दिया। 26 साल बाद यह फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। इस मौके पर 17 जनवरी को फिल्म 'सत्या' को देशभर में री-रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी को मुंबई में एक भव्य स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी। स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित फिल्म की मुख्य अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने किया है।
उर्मिला मातोंडकर का बेहतरीन लुक
50 वर्षीय अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने इस खास मौके पर अपने स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लैक टॉप और फ्लेयर्ड पैंट्स का एक शानदार कॉम्बिनेशन पहना था, जो उन्हें एक टाइमलेस और एलिगेंट लुक दे रहा था। यह आउटफिट रॉयल टच दे रहा था, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था।
एसेसरीज का परफेक्ट मेल
उर्मिला ने अपने ब्लैक आउटफिट को शानदार ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने गोल्ड और डायमंड से सजी ज्वेलरी पहनी थी। उनकी स्टेटमेंट नेकलेस ने उनके पूरे लुक में रॉयल्टी जोड़ दी, जबकि ब्रेसलेट वॉच ने उनके लुक को क्लासी बनाया। उर्मिला का मेकअप उनके लुक का सबसे आकर्षक हिस्सा था। उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजी पलकों के साथ बोल्ड आई मेकअप लुक चुना। इसके अलावा, उन्होंने शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल किया, जो उनके पूरे लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ रहा था। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया और साइड पार्टिंग रखा था।
'सत्या'- एवरग्रीन फिल्म
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला द्वारा लिखित फिल्म 'सत्या' ने 1998 में रिलीज के बाद से ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के अलावा मनोज बाजपेयी, जेडी चक्रवर्ती, सौरभ शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव और परेश रावल जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया।
मुंबई में हुआ भव्य प्रीमियर
15 जनवरी को मुंबई में आयोजित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म के अन्य कलाकार भी शामिल हुए। यह प्रीमियर उन सभी प्रशंसकों के लिए एक खास मौका था, जिन्होंने फिल्म के रिलीज के समय इसे बड़े पर्दे पर देखा था और अब इसे दोबारा अनुभव करने के लिए उत्साहित हैं।