Daaku Maharaaj OTT Release: अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की साउथ फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर सबसे ज्यादा बज़ सोशल मीडिया पर है। मूवी के लिए उर्वशी रौतेला के प्रमोशन से लेकर इसकी रिलीज तक, ये फिल्म काफी सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है।
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी रिलीज का पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें उर्वशी रौतेला कहीं नजर नहीं आईं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और फिल्म की खूब ट्रोलिंग हुई। हालांकि अब नए पोस्टर में उन्हें जगह दी गई है, जिसके बाद एक बार फिर उर्वशी का नाम लाइलमलाइट में है।
ये भी पढ़ें- Friday OTT Release: इस शुक्रवार OTT पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, देखें धमाकेदार फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट
इस ओटीटी पर देखें 'डाकू महाराज'
बता दें, डाकू महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसे कई भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। वहीं ओटीटी पर रिलीज के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए गए हैं। कुछ दिनों पहले इसके पोस्टर पर भी एक्ट्रेस नहीं थीं। लेकिन अब नए पोस्टर में उनकी तस्वीर भी है और फिल्म में उनके कोई सीन नहीं हटे हैं।
नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पेज पर डाकू महाराज के पोस्टर में उर्वशी नजर आ रही हैं जिसे शुक्रवार को रिलीज किया गया है। पोस्टर के साथ लिखा है- डाकू महाराज आ गए हैं। तूफान शुरू हो गया है। डाकू महाराज को अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देखें!
इस पोस्ट के बाद दर्शकों ने उर्वशी रौतेला के कमबैक को लेकर खूब कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार उर्वशी आ गईं। इस फिल्म को सिर्फ उर्वशी की वजह से पहचान मिली है।
ये भी पढ़ें- Viral: सैफ के सवाल पर डायमंड रिंग दिखाने लगीं उर्वशी रौतेला, खूब हुईं Troll तो मांगी माफी, फिर डिलीट किया पोस्ट
क्यों ट्रोल हुई थीं उर्वशी रौतेला?
बता दें, डाकू महाराज के प्रमोशन के दौरान उर्वशी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसको लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इंटरटव्यू में उर्वशी से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया था, लेकिन इसके जवाब के एवज में वह अपनी फिल्म डाकू महाराज का प्रमोशन करते हुए अपनी रोलेक्स की घड़ी और रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं। वहीं जब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा की तो एक्ट्रेस को पोस्टर में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब टांग खिंचाई की।