Varun Dhawan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने चार्मिंग लुक और हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में एक गाने की शूटिंग के दौरान वरुण अपनी को-एक्ट्रेस को जबरन किस करते दिख रहे हैं। जबकि डायरेक्टर सीन को कट करने का निर्देशन पहले ही दे देता है। ये वीडियो 10 साल पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
नरगिस संग किस का वीडियो वायरल
वरुण धवन और नर्गिस फाखरी की 2014 की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वरुण धवन नरगिस के साथ इंटिमेट सीन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डायरेक्टर कट..कट..कट का निर्देशन देते हैं लेकिन इसके बावजूद वरुण एक्ट्रेस के साथ कोज़ी हो रहे हैं और किस जारी रखते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की वजह से अब वरुण को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- KBC 16: पत्नी और बेटी के लिए वरुण धवन ने Big B से मांगी सलाह, एक्टर ने दी मजेदार पैरेंटिंग टिप
This Creep #VarunDhawan always crosses boundaries with Actresses.
— Asad (@KattarAaryan) January 12, 2025
Director said CUT and he is still going on🥴 eww pic.twitter.com/uHR8n4YuGV
एक्टर को बेकाबू होते देख नोटिजियंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'को-एक्ट्रेसेस के साथ इस तरह का बर्ताव बहुत शर्मनाक है'। दूसरे ने लिखा- 'ये सच है, वह हमेशा अपनी हिरोइन्स के साथ सीमाएं लांघ जाते हैं'। इसके अलावा कई लोगों ने अभिनेता के इस बर्ताव की आलोचनाएं की।
कियारा आडवाणी संग किस से मची थी सनसनी
फिल्म जुग-जुग जियो के प्रमोशन के दौरान भी एक सीन को लेकर वरुण धवन को जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल फिल्म के प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कियारा को किस करते नजर आए थे। इस बर्ताव से एक्ट्रेस काफी शॉक्ड हो गई थीं।