Studio Ghibli Trend: सोशल मीडिया के दौर में अक्सर नए-नए ट्रेंड्स लोगों को लुभाने लगते हैं। इन दिनों ChatGPT का AI टूल स्टूडियो घिबली ट्रेंड में आ गया है जिसमें किस भी तस्वीर को आर्ट/कार्टून स्टाइल में बदला जा सकता है। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे भी इस नए ट्रेंड को फॉलो कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन सिंगर-म्यूजिशियन विशाल ददलानी इस नए ट्रेंड से कुछ प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने घिबली ट्रेंड पर नाखुशी जताते हुए इसे 'AI की साहित्यिक चोरी' करार दिया है।

विशाल ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड की आलोचना की और फैंस से अनुरोध किया कि वे उन्हें उनके घिबली-स्टाइल अवतार वाले पोस्ट में टैग न करें क्योंकी वो इस ट्रेंड का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

Vishal Dadlani Instagram Story

उन्होंने वायरल घिबली ट्रेंड की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "माफ करें, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रहा हूं, जो आप लोगों ने मेरे लिए बनाई है। मैं किसी कलाकार के जीवन के काम की एआई द्वारा साहित्यिक चोरी का समर्थन नहीं कर सकता। यह बताने की जरूरत नहीं कि ये तस्वीरें पर्यावरण के लिए कितनी नुकसानदायक हैं। प्लीज मेरी और तस्वीरें न बनाएं।"

ये भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म पर बवाल: राज ठाकरे दल ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर जताया विरोध

कई सेलेब्स ने शेयर कीं अपनी घिबली फोटोज
बताते चलें, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, श्रेया घोषाल समेत कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी घिबली-स्टाइल वाली तस्वीरें शेयर की हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को अपने फैन मीट से घिबली-स्टाइल एडिट शेयर करने के लिए अपने आधिकारिक ब्लॉग का सहारा लिया। कई सेलेब्रिटीज भी इस नए ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।