MI vs KKR IPL 2025: इस समय देशभर में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। 31 मार्च 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस का दिलचस्प मैच खेला गया जहां अपनी टीम (केकेआर) को सपोर्ट करने सुहाना खान शामिल हुई थीं। हालांकि केकेआर को हारता देख शाहरुख खान की लाडली का चेहरा मायूस हो गया।
केकेआर की हार से मायूस हुईं सुहाना
स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते-उठाते सुहाना खान का चेहरा तब उतर गया जब एक-एक कर उनकी टीम के विकेट गिर गए। ऐसे में सुहाना के रिएक्शन्स कैमरे में कैद हो गए जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। पूरा मैच खत्म होने के बाद केकेआर की हार लेकर सुहाना मायूस होकर स्टेडियम से लौट आईं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 31, 2025
दरअसल मैच के दौरान जब केकेआर अपनी जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी तब विस्फोटक बल्लेबाजी आंद्रे रसेल से केकेआर की ओर से धुंआधार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन अश्विनी कुमार के हाथों उनके आउट होने से टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लग गया। वहीं रसेल के आउट होने पर केकेआर की को-ओनर सुहाना खान निराश हो गईं और उनके मायूस रिएक्शन सामने आए। उनके हाव-भाव में टेंशन और निराशा साफ झलक रही थी।
#SuhanaKhan looks disappointed as KKR’s performance not up to the mark today!
— Suhana Khan (@SuhanaKhanClub) March 31, 2025
Hoping for the strong comeback🤞🏻#KKRvsMI #MIvsKKR pic.twitter.com/aRMjM53eni
मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकट से हरा दिया। वहीं केकेआर की हार के बाद सुहाना खान निराश होकर वानखेड़े स्टेडियम से लौटती नजर आईं। एग्जिट के दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर से मायूसी झलक रही थी।