Aman Ramgarhia: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमन रामगढ़िया (Aman Ramgarhia) बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर काफी ज्यादा सर्च की जा रही हैं। दरअसल, हाल ही में अमन रामगढ़िया का एक एमएमसएस वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ है। लोग इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं। अब अमन रामगढ़िया ने खुद ही बताया है कि mms वीडियो का क्या सच है ?

आखिर कौन है वीडियो लीक करने का जिम्मेदार
अपने MMS Video वायरल होने की बात को लेकर अमन रामगढ़िया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Aman Ramgarhia Insta Post) किया है। इस पोस्ट में अमन रामगढ़िया ने कथित वीडियो को लेकर सारी हकीकत बताई है। इसके साथ ही वीडियो शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को फटकार लगाई है। इस पोस्ट में साफ तौर पर अमन रामगढ़िया ने लिखा है कि हर एक इनसान अपने जीवन में निजी पलों को जीता है। मेरी बस इतनी गलती हो गई कि मैंने अपने इस प्राइवेट मोमेंट को रिकॉर्ड करने की इजाजत दे दी। अमन ने इस वीडियो को लीक करने के लिए अपने एक दोस्त को जिम्मेदार ठहराया है।

Aman Ramgarhia

वीडियो शेयर करने वालों को आड़े हाथों लिया
अमन रामगढ़िया ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) में कहा है कि मैं मानती हूं कि मुझसे कुछ गलतियां हुईं। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। यह काफी पुराना मामला है और मैं इसे लेकर साइबर क्राइम में रिपोर्ट भी कर चुकी हूं। अमन ने वीडियो को शेयर करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर ऐसे लोगों के परिवार के सदस्यों के साथ कुछ ऐसी घटना हो जाए तो वह क्या करेंगे?

Aman Ramgarhia का इंस्टा पोस्ट।

वायरल वीडियो पर अमन ने अपनी चुप्पी तोड़ी
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमन रामगढ़िया (Aman Ramgarhia) ने कहा है कि अब यह मामला सीमा से बाहर हो चुका है। अमन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि बीते कुछ दिनों से मुझे लेकर कुछ बातें चल रही है, लेकिन मैं हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी कि क्या कहना है और क्या नहीं। लेकिन अब सारी हद पार हो चुकी हैं। लोग बीते कुछ दिनों से बिना साेचे समझे उस वीडियो को प्राेमोट कर रहे हैं, वे यह तक नहीं सोच रहे कि इसका मेरे जीवन पर क्या असर होगा।

अमन ने कही सोशल मीडिया से दूरी बनाने की बात
अमन ने आगे लिखा, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं कि मैं सोशल मीडिया पर आकर कहूं कि मैनें ये कर लिया, मैने वो कर लिया। जिस दिन से यह मामला सामने आया मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनानी शुरू कर दी। मैं बेहद डिप्रेशन के दौर से गुजरी हूं, मेरे दोस्तों और मेरे परिवार के सदस्यों को पता है कि मैं किस दौर से गुजरी हूं। यहां तक कि मैंने कई बार खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की लेकिन पता नहीं कि ये मेरी किस्मत थी कि मैं हर बार बच गई।

'प्लीज वीडियो शेयर ना करें'
अमन ने सोशल मीडिया यूजर्स को फटकार लगाई है। रामगढ़िया ने कहा है कि अपने कुछ हजार फॉलोवर्स गेन करने के लिए कई सोशल मीडिया पेज, इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग बस मजे के लिए एक दूसरे को यह वीडियो फॉरवर्ड कर रहे हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसका दूसरों की लाइफ पर क्या असर होगा। अमन रामगढ़िया ने सोशल मीडिया यूजर्स से रिक्वेस्ट किया है कि इस वीडियो को फॉरवर्ड नहीं करें।

अमन राजगढ़िया का लड़कियों के लिए मैसेज
अमन ने अपना वीडियो सामने आने के बाद लड़कियों को आगाह किया है। अमन रामगढ़िया ने कहा कि मैं सभी लड़कियों को सतर्क और  जागरूक करना चाहती हूं कि वह किसी भी लड़के पर यकीन नहीं करें। अमन ने कहा कि मैं केवल रिक्वेस्ट कर सकती हूं कि कोई भी लड़की ऐसा न करें। मेरे साथ तो ऐसा हो चुका है लेकिन मैं चाहती हूं कि किसी और के साथ ऐसा नहीं हो।

'कुल्हड़ पिज्जा कपल' का मामला भी आया था सामने
बता दें कि बीते साल इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाेकप्रिय  'कुल्हड़ पिज्जा कपल' (Kulhad Pizza Couple Video) का वीडियो भी वायरल हुआ था। शुरुआत में कुल्हड़ पिज्जा कपल(Kulhad Pizza Couple) ने वीडियो को फेक बताया था। हालांकि, जब कई क्लिप्स वायरल हुए तो कपल ने अपना वीडियो होने की बात मान ली। उस समय कुल्हड़ पिज्जा कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पंजाब पुलिस ने इस मामले में आरोपी को अरेस्ट किया था। 

सोशल मीडिया के जमाने में बढ़ रही चुनौतियां
अमन रामगढ़िया (Aman Ramgarhia) के MMS वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में हैं। यह पहला मौका नहीं है जब किसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। बार-बार ऐसे एमएमएस स्कैंडल आ रहे हैं। इसके बावजूद ऐसे वीडियोज के लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।