Mardaani 3 Release Date: यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी फिल्म 'मर्दानी' के तीसरे पार्ट का ऐलान हो गया है। 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' के बाद अब यशराज बैनर तले 'मर्दानी 3' आ रही है जिसमें एक बार फिर अभिनेत्री रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। मेकर्स ने शुक्रवार को 'मर्दानी 3' का अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया।

मर्दानी 3 इस दिन होगी रिलीज 
बता दें 13 दिसंबर को 'मर्दानी 2' की रिलीज की पांचवी एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी 3' का सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी फिर से एक बहादुर पुलिस ऑफिस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी। उनका ये रोल पहली दो फिल्मों में फैंस ने खूब पसंद किया था और तारीफें बटोरी थीं।

वहीं यशराज ने शुक्रावर को इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा- 'इंतजार खत्म हुआ! रानी मुखर्जी मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं। इसी के साथ उन्होंने बता दिया है रानी मुखर्जी की ये फिल्म 2026 में दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये साफ है कि मर्दानी 3 साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।

कब शुरू होगी 'मर्दानी 3' की शूटिंग?
फिल्म का अनाउंसमेंट होने पर रानी मुखर्जी ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से 'मर्दानी 3' की शूटिंग शुरू कर करेंगे। पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे हमेशा प्यार देता है, ये पल मेरे लिए हमेशा खास है। इस फिल्म में एक साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने के लिए मैं खुद को गर्वान्वित महसूस कर रही हूं। यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।"