Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 December Spoiler: राजन शाही के सीरियल ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। आज के एपिसोड की शुरुआत आर्यन और अभिरा से होती है।

शो में आप देखेंगे कि आर्यन का सारा सामान चोरी हो जाता है और वह जयपुर में खो जाता है। ऐसे में अभिरा घर में किसी को बिना कुछ बताए आर्यन को बचाने निकल जाती है। वहीं दूसरी ओर, पोद्दार परिवार से गोयनकास को हारता देख अबीर भी क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतरता है, जिससे उसके और मनीष की बीच की दूरियां थोड़ी कम होती हुई नजर आती है।

अभिरा की तारीफों के पुल बांधेगा आर्यन 
आर्यन को अभिरा जब अपने साथ घर वापस लेकर आती है, तो वह सभी के सामने अभिरा की खूब तारीफ करता है। जिसके चलते सभी घर वाले अभिरा को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। वहीं, शो के आगे ट्रैक में दोनों परिवार अपना मैच कंटीन्यू करते है, जहां खेलते-खेलते अभिरा को चोट लग जाती है। तब अरमान अभिरा को डालता है और कहता है कि 'तुमको कौनसा नेशनल गेम में खेलना है... खुद का ध्यान क्यों नहीं रखती हूं' और फिर अभिरा को गोद में उठाकर ले जाता है। 

य़े भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अंजान लड़की के कारण अभिरा-अरमान के रिश्ते में आएगी दरार! चारु से अबीर कहेगा दिल की बात

अबीर- बी नानू की दूरियां होंगी कम 
फुटबॉल मैच में अबीर और मनीष एक साथ मिलकर पोद्दार परिवार को हरा देते है। ऐसे में अबीर बहुत खुश हो जाता है और मनीष को गले लगा लेता है, जिससे अभिरा बहुत खुश होती है। साथ ही, उसे जब पता चलता है कि ये सब अरमान ने किया है, तो वह उसे शुक्रिया भी बोलने आगे आती है। तभी उन दोनों के ऊपर एक सफेद रंग का चादर गिर जाता है और वह एक-दूजे के बेहद करीब आ जाते हैं। 

क्या रोहित की बात मानेगी अभिरा 
दरसअल, शो के आगे के ट्रैक आप देखेंगे कि रूही और रोहित के पास अभिरा जाती है। तब रोहित अभिरा को समझाता है कि वह अरमान से अभी भी प्यार करती है और सिर्फ गलती के कारण उन्हें उनका रिश्ता नहीं तोड़ना चाहिए। साथ ही, वो अभिरा को अरमान को एक मौका देने को कहेगा। 

ये भी पढ़ेः- YRKKH: अभिरा-अरमान के रोमांस में आएगा नया Twist, अबीर और चारु की लव स्टोरी बनेंगी ड्रामे का हिस्सा

क्रिसमस पार्टी में अभिरा को देख अरमान के उड़ेंगे होश 
रोहित की बातों को समझने के बात अभिरा के मन में बहुत उथल-पुथल चलती है। जिसके बाद वह अपनी पुरानी बातों का याद करती है। अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा क्रिसमस पार्टी में एक ब्लैक कलर का सुंदर सा गाउन पहनकर जाती है। जिसे देख अरमान अपनी आखें नहीं हटा पाता है और एक बार फिर उन दोनों खुले-आम आखों-आखों वाला प्यार शुरू हो जाता है। अब सीरियल में आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है, क्या आखिर अभिरा अरमान को माफ कर पाएगी?