Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 27 Decmeber: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आए दिन तमाशा देखने को मिलता है। समृध्दि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है और इन दिनों लोग शो में इनके रोमांटिक मोमेंट का बेसव्री से इंतजार कर रहे हैं, आखिर कब अभिरा -अरमान फिर से एक होंगे?
तो अब मेकर्स दर्शकों का ये इंतजार शायद खत्म करने जा रहे हैं। जी हां.. बहुत जल्द अभिरा अरमान को माफ करके वापस पोद्दार हाउस में रहने लगेगी। लेकिन उससे पहले सीरियल के ट्रैक में जमकर तमाशा और ड्रामा होगा। आइए जानें कि आज के एपिसोड में क्या नया Twist है...
क्रिसमस पार्टी में होगा जोरदार तमाशा
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि रोहित अभिरा को समझाता है और अरमान को दूसरा मौका देने कि बात कहता है, जिसे लेकर अभिरा के मन में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं, आज के एपिसोड की शुरुआत में गोयनका और पोद्दार परिवार दोनों ही क्रिसमस पार्टी की तैयारी में लगे है। लेकिन उन्हें सेंटा क्लाज नहीं मिल पाता है। चारु अरमान को कहती है कि हमारे पास तो सेंटा क्लाउट ही नहीं अब पार्टी कैसे होगी। इस बात को अबीर सुन लेता है और फिर कुछ अमेजिंग करता है, जिससे सब शॉक्ड रह जाते है।
ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler 26 Dec: अबीर और मनीष के रिश्ते में आएगा सुधार, रोहित के कहने पर ये बड़ा फैसला लेगी अभिरा!
अभिरा हुई उप्स मोमेंट का शिकार
शाम को सभी पार्टी में होते है और आर्यन को परेशान करते है। तभी, वहां अभिरा ब्लैक गाउन पहनकर एंट्री करती है, जिसे देखकर अरमान अभिरा से अपनी निगाहें नहीं हटा पाता है। लेकिन अभिरा की ड्रेस पार्टी के दौरान पीछे से फट जाती है और उसका सबके सामने तमाशा बनने ही वाला होता है। तभी अरमान अभिरा को गले लगा लेता है। पूरा परिवार उनको ऐसे देखकर हैरान रह जाता है और सभी सोचते है कि आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा है।
ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अंजान लड़की के कारण अभिरा-अरमान के रिश्ते में आएगी दरार! चारु से अबीर कहेगा दिल की बात
रोमांस में अरमान अभिरा ने की सारी हदें पार
शो के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अरमान की मदद लेने से मना करती है। इसके चक्कर में अभिरा को सर्दी लग जाती है और वह होटल से दवा मंगा कर खा लेती है। लेकिन वह दवा उसे साइट इफेक्ट कर जाती है, जिससे उसे नशा हो जाता है। नशे में चूर अभिरा अरमान एक-दूजे के बेहद करीब आ जाते हैं और अरमान अभिरा को किस करता है।
तभी अभिरा को वापस सब कुछ याद आ जाता है। लेकिन नशे में अभिरा अरमान से अपने दिल की बात कह देती है। अब सुबह उठकर जब अभिरा को पता चलेगा कि उसने नशे में क्या-क्या किया तब क्या होगा?
प्रीकैप- क्या विद्या अबीर से मागेंगी माफी?
कल का एपिसोड काफी दिलचस्प होगा! अरमान विद्या से अभी तक सॉरी कहने को कहेगा, जो विद्या को बहुत शॉक करेगा। वहीं, अभिरा स्वर्णा से बोलेगी कि फ्रिक मत करो, अरमान ने वादा किया है कि विद्या मां अबीर से माफी मागेंगी। दोनों की बातचीत के बीच स्वर्णा अभिरा से पूछेगी, "क्या तुम अरमान के साथ वापस अपना रिश्ता ठीक करना चाहती हो?" और फिर अभिरा अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला करेगी।
आज के एपिसोड के लिए बस इतना ही! अगले एपिसोड को मिस मत करना, क्योंकि कहानी में और भी सरप्राइज़ और इमोशनल पल होने वाले हैं। कहानी कैसे सामने आएगी, ये देखने के लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के इंट्रस्टिंग ट्विस्ट और टर्नस देखने के लिए हरिभूमि के लिखित अपडेट के साथ बने रहे हैं।