Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 21 January: स्टार का प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। आज के एपिसोड की शुरुआत अभिरा और गोयनका फैमिली से होती है, जहां अभिरा सब कुछ भूलकर RK (रूप कुमार) के साथ काम करने के लिए मंदिर निकल जाती है। वहीं, दूसरी ओर अरमान को अभिरा और उसकी शादी की फोटो मिलती है, जिन्हें दादी-सा ने कचरे में फिकवा दिया था। लेकिन अरमान उन सभी फोटो को अपने गले से लगा लेता है और खूब रोता है। 

कावेरी की बुद्धि ठिकाने लाएगा RK
आज के एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि कावेरी अपने किसी कामके सिलसिले में कृष के साथ गाड़ी से जाती है। लेकिन कृष गाड़ी काफी तेजी से चलाता है जिसपर कावेरी उसे कहती है कि तुम्हें ड्राइविंग लाइसेंस आखिर कैसे मिल गया? इन्हीं बातों के बीच कावेरी की कार रूप कुमार पर कीचड़ उछाल कर चली जाती है, जिससे RK को गुस्सा आ जाता है और वह उनका पीछा करता है। लेकिन वह अंदर चले जाते है और उनका आमना-सामना नहीं हो पाता है, तो रूप कुमार यानी RK कावेरी की गाड़ी के सामने वाले सीसे पर बुड्डी लिख देगा। इसे देख कावेरी गुस्से में आग-बवूला हो जाएगी और फूफा-सा से उस इंसान का पता लगाने को कहेगी जिसने ये सब किया। 

ये भी पढ़े-ः YRKKH: अभिरा-अरमान का रिश्ता खत्म! रूप कुमार की एंट्री से बदल गई शो की कहानी; आएगा बड़ा Twist

अरमान की गाड़ी ठीक करेगी अभिरा 
वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि अरमान की कार खराब हो जाती है और वह उसे ठीक नहीं कर पाता है। जिसे देख अभिरा से रहा नहीं जाता है और वह अरमान की कार ठीक करने में मदद करेगी। वहीं एहसान चुकाने के लिए अरमान, अभिरा को मंदिर तक लिफ्ट देता है, जहां वह अभिरा को रूप कुमार के साथ देखकर जल भुनकर राख हो जाएगा।  

RK के साथ क्लाइंट ढूंढेगी अभिरा
आप देखेंगे कि अभिरा और रूप कुमार एक साथ मिलकर मंदिर क्लाइंट ढूंढेंगे। क्योंकि  RK का मानना है कि मंदिर में आने वाले हर इंसान किसी न किसी समस्या से परेशान होता है, जिनसे वह बात करके अपना क्लाइंट बना सकते है। वहीं, दूसरी ओर अरमान अभिरा को नहीं भुला पा रहा है और वह अभिरा को याद करते हुए कहता है कि वह उसे याद नहीं करना चाहता है... प्यार नहीं करना चाहता है लेकिन फिर भी वह उसे याद भी करता है और प्यार भी।