Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: स्टार प्लस का एवरग्रीन सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' कि कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प चल रही हैं। आपने बीते एपिसोड में देखा कि अभिरा विद्या को कोर्ट में गुनहगार साबित कर देती है, जिसके चलते उसे 10 साल की सजा सुनाई जाती है। इसके चलते अरमान, अभिरा को तलाके देकर सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लेता है।

इसके बाद अभिरा पूरी तरह टूट जाती है और फिर वह विद्या को जेल से बाहर निकलवाकर ही दम लेती है। लेकिन विद्या जेल से वापस आने बाद अभिरा से अपनी बेज्जती का बदला लेने का ठान लेगी। इससे अब दर्शकों को अपने फेवरेट कपल को वापस एक होने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए अब अपकमिंग एपिसोड में क्या दिलचस्प होने वाला है। 

बदलें की आगे में जलेगी विद्या 
अभिरा कड़ी मस्कतों के बाद आखिरकार अपनी सास विद्या को 5 दिनों बाद जेल से रिहा करा लेती है। लेकिन जेल से आने के बाद विद्या को अपनी बेज्जती का गहरा सदमा लगता है और वह चुप-चुप रहती है। इसपर अरमान अपनी मां से पूछता है कि वह आखिर क्या करें उनके लिए, तब विद्या अरमान से कहेगी कि वह अभिरा से उसकी बेज्जती का बदला लें। तभी वह इस सदमे से बाहर आ पाएगी। इसलिए अरमान अब अपनी मां के वादे को पूरा करने के लिए अभिरा के साथ कुछ ऐसा करेगा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।  

कॉलेज में सबके सामने अभिरा की बेज्जती करेगा अरमान 
अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा-अरमान कॉलेज को जॉइन कर लेते है। लेकिन इस बार अरमान अभिरा को मनाने की जगह उससे बदला लेने के लिए वहां पहुंचा है। क्लास में पढ़ाते वक्त अरमान के हाथों से चॉक गिर जाती है। जिसे उठाने के लिए वह नीचे झुकता है लेकिन उसके सिर में बेंच की लगने ही वाली होती है कि तभी अभिरा कहती है, अरमान देखकर! इसे सुन अरमान भड़क जाता है और उसे सबके सामने बेज्जत करता है। 

फिर वह अभिरा से कहता है, बिहेव मिस शर्मा! हमारा क्या रिश्ता है, याद है आपको? इसपर अभिरा कहती है कि, 'जी हां आप मेरे टीचर है और मैं एक स्टूडेंट।' फिर अरमान कहा है कि तो कौन-सा स्टूडेंट अपने प्रोफेसर को नाम से बुलाता है? आज के बाद से तुम मुझे सर कहोगी। 

अभिरा का करियर होगा बर्बाद 
ड्रामा यही खत्म नहीं होता है। इसके बाद अभिरा-अरमान की मुलाकात कोर्ट में होती है, जहां अरमान अपनी पत्नी के करियर को खत्म करने के जुनून में एक नई चाल चलता है। इसके चलते अरमान, अभिरा पर रिश्वत लेने का इल्जाम लगाएगा। लेकिन अभिरा को विश्वास नहीं होता है कि अरमान ने ऐसा कुछ किया है। क्योंकि उसे लगता है कि अरमान कभी उसके करियर के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। लेकिन अरमान की इस एक चाल के कारण अभिरा का पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा।  इससे अभिरा को लाइसेंस कैंसिल हो जाता है। 

इससे एक बार फिर अभिरा का विश्वास टूट जाता है और वह अरमान पर सभी के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। वह कहेगी कि, मुझे लगता था कि भले ही हमारे बीच काफी सारी दिक्कतें हैं, लेकिन फिर भी हमारे बीच प्यार है। लेकिन अच्छा हुआ कि आज मेरा ये भ्रम भी टूट गया।