Logo
YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अगले एपिसोड में दादी-सा अरमान को जॉब से निकाल देगी। वहीं, कॉलेज में अभिरा की शादी का खुलासा होने के बाद बच्चे उसका मजाक उड़ाने लगते है, जिसके बाद कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )' की स्टोरी इन दिनों अभिरा-अरमान के आस-पास  घूम रही है। जब से अभिरा को पता चला है कि दक्ष उसका बेटा नही हैं, तब से ही वह अरमान से बेहद गुस्सा है। इसके बाद वह अरमान को तलाक के पेपर्स तक भेज देती है। इन सभी तमाशों के बीच शो के ट्रैक में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। 

YRKKH के अगले एपिसोड में देखेंगे आप देखेंगे की अभिरा अरमान की हरकतों से और भी ज्यादा परेशान हो जाती है। वहीं, दादी-सा के गुस्सा कहर अरमान पर बरसेगा। आइए जानें शो में आगे ऐसा क्या होने वाला है। 

अरमान-अभिरा का कॉलेज वाला लव 
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का मोस्ट पॉपुलर का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपने बीते एपिसोड में अब देखा कि अभिरा वापस अपनी पढ़ाई शुरू करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेती है। जहां अरमान अभिरा को मनाने के लिए प्रोफेसर बनकर अभिरा को पढ़ाने पहुंच जाता है। इससे शो में दोनों की बीच अब बेहद प्यारी और नोक-झोंक भरी कॉलेज वाली लव स्टोरी देखने को मिलेगी। 

ये भी पढ़ेः- YRKKH: अभिरा और अरमान के रिश्ते में आया एक नया Twist, कॉलेज में शुरू होगी रोमांस वाली जंग

अरमान की बाहों में गिरेगी अभिरा   
कॉलेज की लाइब्रेरी में अभिरा को पढ़ाई करते देख अरमान वहीं उसे देखने लगता है। इतने में गार्ड लाइब्रेरी का दरवाजा बंद कर देता है। इससे दोनों अंदर ही फंस जाते हैं। अभिरा अपने जुगाड़ों तरीके से गेट खोलने लगती है, तभी अरमान उसे अपनी ओर खींच लेता है, ताकि अभिरा के लग न जाएं। फिर अभिरा-अरमान की बाहों में गिर जाती है और इतने में पूरे कॉलेज के बच्चे और टीचर्स वहां पहुंच जाते हैं। इससे सभी को अभिरा-अरमान की शादी का सच पता चल जाता है।    

कावेरी अरमान को देगी 8 दिनों का अल्टीमेट 
अरमान के टीचर बन जाने के कारण पोद्दार फर्म को बहुत नुकसान पहुंचता है। जिससे कावेरी का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है और वह अरमान को फर्म से निकाल देगी। साथ ही अरमान को कहेगी की तुम्हारे पास अभिरा को मनाने के लिए सिर्फ 8 दिनों का वक्त है, नहीं वह संजय बंसल से कहकर तुम्हारी जगह कोई नया वकील रख लेगी। इसलिए अब अरमान अभिरा का दिल जीतने की पूरी कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ेः- YRKKH: पोद्दार हाउस में फिर मचेगा बवाल, अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा एक नया Twist  

अभिरा का बनेगा मजाक    
कॉलेज में अभिरा-अरमान की शादी का सच पता चलने के बाद पूरे बच्चो अभिरा का मजाक बनाने लगते है। कुछ लोग अभिरा को कहते है कि आखिर कैसे उसने एक 'परफेक्ट पति' को छोड़ दिया, तो वहीं कुछ लोग अरमान का कहीं दूसरी जगह अफेयर की बात कहेंगे। कई लोग तो कहते हैं कि अभिरा ने अरमान से 200 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता यानी एल्युमनी मांगी है।  

इन सब बातों से अभिरा काफी परेशान हो जाती है और उसके सपोर्ट में चारु खड़ी होती है। इसको वह अरमान से बात करती है, लेकिन अरमान कहेगा कि वह कुछ करेगा तो प्रिंसिपल अभिरा को कॉलेज से निकाल देगी। फिर चारु बोलेगी कि अगर आपने इन सब बातों को नहीं रोका तो अभिरा कॉलेज छोड़ देगी। देखते है अब आखिर कब तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा का कॉलेज वाला रोमांस देखने को मिलने वाला है और अभिरा जी अपने पति से कब तक नाराज रहती है। 
 

5379487