India's Got Latent Controversy: 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से मशहूर यूट्यूब पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) विवादों में हैं। हाल ही में वह यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले फेमस कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जज के पैनल पर शामिल हुए थे। यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा था जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर रणवीर अल्लाहबादिया की काफी आलोचनाएं हुईं और मामला एफआईआर तक पहुंच गया। अब बढ़ते विवाद के बाद YouTube ने उनके इस विवादित एपिसोड को हटा दिया है। बता दें, इसको लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने एक्शन लिया था और 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए यूट्यूब से जवाब मांगा था।
ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर FIR दर्ज: कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर किया था Vulgar सवाल
रणवीर, समय रैना समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज
इस मामले में सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। शो के आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया गया था। असम और मुंबई पुलिस समेत महाराष्ट्र महिला आयोग में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ताओं ने शो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडनवीस ने भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि 'उन्होंने वीडियो क्लिप नहीं देखी है लेकिन किसी को भी बोलने की आजादी की सीमा का सम्मान करना चाहिए'।
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
शो में विवादित बोल बोलने के कारण रणवीर अल्लाहबादिया की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई। तमाम राजनेताओं ने भी उनकी आलोचना की। इंटरनेट पर बैन #India'sgotLatent ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच बढ़ती आलोचना का सामना करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए खेद है और गलत कदम को स्वीकार करते हुए फैंस से माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें- अश्लील कॉमेडी करने पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी: समय रैना के शो से विवादित कंटेंट हटेंगे; दोनों पर दर्ज है FIR
बता दें, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में शामिल हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके 'माता-पिता को लेकर संबंध बनाने पर उन्हें देखना चाहेंगे' जैसे विवादित बोल बोले थे।