Logo
AIIMS Bhopal Vacancy: एम्स भोपाल में नियोनेटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और पीडियाट्रिक सर्जरी के पदों के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा।

AIIMS Bhopal Vacancy: मध्य प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) ने संविदा आधार पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म विभाग की ऑफिशियल ईमेल आईडी recruitment@aiimsbhopal.edu.in पर भेज सकते है।

इन पदों के लिए होंगे इंटरव्यू
इस भर्ती के तहत नियोनेटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और पीडियाट्रिक सर्जरी के 6 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

S. No. Name Of Department    Number of Post & Reservation
1. Neonatology 01 (UR)
2. Nephrology 01(OBC)
3. Neurology 01(UR)
4.  Cardiology 01(UR)
5. Pediatric Surgery 02 (01 (OBC), 01 (ST))
Total Vacancies 06

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास MD/ MS उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 3 साल का पढ़ने का अनुभव भी होना चाहिए।

AIIMS Bhopal सैलरी
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 1,42,506/- रुपये तक का वेतन प्राप्त होगा।

आयु-सीमा
एम्स भोपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 50 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।

AIIMS Bhopal: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने पर जनरल/OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम्स, भोपाल के नाम से बनवाना पड़ेगा। वहीं, SC/ST/Pwd और महिला आवेदकों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज परीक्षण के आधार पर होगा। आवेदकों का इंटरव्यू AIIMS, साकेत नगर, भोपाल, 462020 में आयोजित किया जाएगा।

AIIMS Bhopal Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर “नया क्या है” सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर, अपनी जानकारी भरे।
  • आवेदन फॉर्म, फीस रसीद, और अपने दस्तावेजों को नीचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजें।
  • मेल के सब्जेक्ट में आवेदक को “Engagement of Assistant Professor (On CONTRACTUAL BASIS) in the
  • Department of………………..” लिखना होगा।
  • विभाग की ईमेल आईडी: recruitment@aiimsbhopal.edu.in
5379487