Logo
SSC GD answer key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD answer key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने  आपत्ति दर्ज कराने के लिए चुनौती विंडो खोल दी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न फोर्सेज में 26146 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बता दें, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा सेंटरों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार तभी से उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार समाप्त हुआ है।

उम्मीदवार दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आंसर की में किसी तरह की गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवार इसके खिलाफ 10 अप्रैल (शाम 06.40 बजे) तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दे, आयोग ने शिकायत/आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो एक्टिव कर दी है। अगर आंसर शीट से प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे तय शुल्क जमा करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकता है। उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर होगा।

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले ssc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉग इन डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें। 
पूरी डिटेल भरकर सबमिट कर दें। 
अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड कर रख लें।

5379487