AP Police Admit Card 2024: आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) ने एससीटी पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) और एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एपीएसपी) (पुरुष) के पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इन फिजिकल परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन होगा  PET और PST का आयोजन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एपी पुलिस PET और PST का आयोजन 30 दिसंबर 2024 से लेकर 1 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा आंध्र प्रदेश के 13 जिलों के मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार पहले ही स्टेज- II ऑनलाइन आवेदन पत्र भर चुके हैं, वे 18 दिसंबर 2024 से लेकर 29 दिसंबर 2024 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें, एससीटी पुलिस कांस्टेबल (सिविल) और एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एपीएसपी) के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (क्वालिफाइंग टेस्ट) का आयोजन 22 जनवरी 2023 को किया गया था। इस परीक्षा में 4,59,182 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 95,208 उम्मीदवार स्टेज-II PMT/PET राउंड के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दी गई लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब 'Download' बटन पर क्लिक कर दें, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें कर रख लें।