RRB Railway Recruitment 2025: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका उन उम्मीदवारों के लिए है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में थे।
जानें आवेदन की लास्ट डेट
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इसलिए, जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1036 खाली पद भरे जाएंगे। ये खाली पद विभिन्न पदों के लिए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख पद निम्नलिखित हैं:
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT): 338 पद
- प्राथमिक रेलवे शिक्षक (PRT): 188 पद
- स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT): 187 पद
- जूनियर अनुवादक (हिंदी): 130 पद
- वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण): 3 पद
- मुख्य विधि सहायक: 54 पद
- सरकारी वकील: 20 पद
- शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम): 18 पद
- वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण: 2 पद
- वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक: 3 पद
- स्टाफ और कल्याण निरीक्षक: 59 पद
- लाइब्रेरियन: 10 पद
- संगीत शिक्षिका (महिला): 3 पद
- सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल): 2 पद
- प्रयोगशाला सहायक/ स्कूल: 7 पद
- लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी): 12 पद
योग्यता:
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ध्यान रखना होगा कि वे उस पद के लिए पात्र हैं, जिसमें वे रुचि रखते हैं। सामान्यतः, इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता में स्नातक, स्नातकोत्तर है।