Logo
APSC JE 2024 Admit Card: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को होगा।

APSC JE 2024 Admit Card: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को होगा। जिन भी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in. पर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।

दो शिफ्ट में होगी एग्जाम
नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा 14 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी। शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, शिफ्ट 2 की एग्जाम दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कुल 264 जूनियर इंजीनियर के पद भरे जाएंगे। 

उम्मीदवार को साथ लाना होगा ये दस्तावेज
इस पद के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र आधार कार्ड लाना होगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे वोटर आईडी या पासपोर्ट ला सकते है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम डेट और टाइम, परीक्षा केंद्र का पता, फोटो और परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जैसे आवश्यक विवरण शामिल हैं।

जेई एग्जाम पैटर्न
बता दें, एग्जाम ऑनलाइन आयोजित होगी। इसमें सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग विषयों को कवर करने वाले 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, एग्जाम की कुल अवधि 2 घंटे की होगी।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर Apsc JE Admit Card वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब एग्जाम का नाम चुनकर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आखरी में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर रख लें। 
5379487