Logo
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 143 पद पर भर्ती निकाली है।

BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 143 पद पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी डेट 4 मार्च 2024 है। 

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए उम्मीदवार को  आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रूपया फीस निर्धारित किया गया है। वहीं, ST,SC, महिला को फीस भुगतान नहीं करना होगा। 

एजुकेशनल 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री, नेट परीक्षा पास और पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य हैं। बता दें, इस भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर को 57 हजार से 1,82,000 रुपए प्रतिमाह। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,000 - 2,17,100 रुपए प्रतिमाह वेतन मान दिया जाएगा

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू देना होगा। सफल होने पर मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर क्लिक करें
इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज दिखाई देगा। 
अब रिक्रूटमेंट टैब पर टीचिंग के ऑप्शन दिखाई देगा। 
इसे क्लिक कर दें। और एप्लिकेशन फॉर्म भरें। 
इसके बाद फीस का भुगतान करें।
आवश्कता के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

5379487