Bihar STET: बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-II 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम और द्वितीय पेपर के विषयों में सम्मिलित होने के लिए कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (प्रथम) के पेपर-॥ के विभिन्न विषयों की परीक्षा दिनांक 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(Computer Based Test) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
2,37,442 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस परीक्षा के पेपर-2 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 2,37,442 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस प्रकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम और द्वितीय पेपर के विषयों में सम्मिलित होने के लिए कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/M7m3PMT6vP
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 1, 2024
5 जून से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (प्रथम) के पेपर-II में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर 05 जून 2024 को अपलोड कर दिया जाएगा।
संबंधित अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी के रूप में एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड के रूप में अपना जन्म तिथि का उपयोग कर बिहार बोर्ड के उक्त वेबसाइट से अपना मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का समय
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन प्रतिदिन दो पाली में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 3:00 से 5:30 बजे तक ली जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
सारण में स्थगित परीक्षा 9 जून को होगी
सारण जिला में 22 मई से 26 मई तक स्थगित की गयी परीक्षा अब 9 जून को पटना जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 3 जून को अपलोड कर दिया जाएगा।