Logo
BPSC AE Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, में सहायक अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

BPSC AE Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, में सहायक अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बती दें, बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी एई भर्ती 2024 के लिए 15 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। 

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार सहायक अभियंता सिविल, और सहायक अभियंता मैकेनिकल पदों के लिए 15 जून से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कुल 118 पदों पर भर्ती की जाएगी। बी.टेक डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी के लिए आवेदन करने का यह एक अच्छा अवसर है।

शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग विभाग के सहायक अभियंता सिविल के पदों के लिए इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा, सहायक अभियंता मैकेनिकल के पदो के पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है।

आयु सीमा
Assistant Engineer Civil और  Assistant Engineer Mechanical दोनों पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच तय की गई है। वहीं महिलाओं को दोनों पदों पर आयु सीमा में छूट रहेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदावरों को इन पदों के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। इसके अलावा, sc/st/पीएच श्रेणी के उम्मीदावरों को 200 रुपये  आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को केवल 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट -bpsc.bih.nic.in. पर जाना होगा। 
  • अब APPLY ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। 
  • अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन कर फॉर्म भरें। 
  • उम्मीदवार को अपने दस्तावेजों की डिग्री की PDF अपलोड करनी होगी।
  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। 
  • आखरी में आवेदन की एक कॉपी लेकर रख लें।
5379487