DRDO Apprentice 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), रक्षा मंत्रालय, इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR), चांदीपुर ने टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 54 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 अक्टूबर तक ऑफ़लाइन (स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट) आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अप्रेंटिस की अवधि 1 साल निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी DRDO Apprentice
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड ब्रांच एंड आईटी- 6
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड ब्रांच- 6
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 2
- मेकेनिकल इंजीनियरिंग- 1
- एरोस्पेस इंजीनियरिंग- 1
- लाइब्रेरी साइंस- 2
- सेफ्टी इंजीनियरिंग- 2
- एडमिनिस्ट्रेशन/ एचआर- 5
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग कॉस्ट अकाउंटिंग- 5
तकनीशियन अप्रेंटिस
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड ब्रांच एंड आईटी- 9
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड ब्रांच- 9
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 2
- सिनेमैटोग्राफी- 2
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी- 2
कौन कर सकता है Apprentice के लिए अप्लाई
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के एकीकृत परीक्षण रेंज ने ‘ग्रेजुएट अप्रेंटिस’ और ‘टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस’ श्रेणियों के तहत अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए स्नातकों और डिप्लोमा धारकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ये भी पढ़ें: SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, जानें आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। ये उम्मीदवार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर तकनीशियन अप्रेंटिस पद के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।
ये भी पढ़ें: SSC JE 2024 Exam Date: एसएससी जेई पेपर-2 एग्जाम डेट का ऐलान; जानें कब शुरू होगी परीक्षा
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा।
ऐसे करें DRDO Apprentice 2024 के लिए आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल अपरेंटिसशिप पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करें।
- निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन करें।
- भरे गये आवेदन पत्र को मांगे गये दस्तावेज के साथ 7 अक्तूबर 2024 से पहले दिए गए पते पर भेजें।
- आवेदन पत्र भेजने का पता: पीएन पांडा, वैज्ञानिक एफ, एसोसिएट ग्रुप डायरेक्टर (एचआर), एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर 756025