Today's Job Alert, 18 Feb: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आप के लिए हम हर दिन सरकारी नौकरी से जुड़ी ताजा जानकारी देंगे। कब, कहां, किस विभाग में निकली नौकरियां? एक क्लिक पर यहां जानें।
केंद्रीय विद्यालय में टीचर के पदों पर निकली भर्ती
अगर आप केंद्रीय विद्यालय नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय जबलपुर ने टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी और स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बी.एड की डिग्री होना आनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 50 साल तय की गई है।
आवेदन करने का पता
आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की प्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें। इंटरव्यू और रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 9:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से निम्नलिखित पते पर पहुंचें:
केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 जीसीएफ जबलपुर (Kendriya Vidyalaya No. 1 GCF Jabalpur)
जीसीएफ एस्टेट, साउथ सिविल लाइन्स, पिन - 482011
कांस्टेबल-ट्रेड्समेन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
CISF Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 के लिए कांस्टेबल/ट्रेड्समेन के 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 17 फरवरी 2025 को रोजगार समाचार में प्रकाशित की गई थी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू होगी और 3 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जाना होगा।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास करना अनिवार्य है। यह योग्यता 3 अप्रैल 2025 से पहले प्राप्त की होनी चाहिए।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार दी जाएगी।
एमपी राज्य सेवा परीक्षा की आंसर की जारी
MPPSC SSE 2025 Answer Key: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।