Rajasthan News: पशुपालन विभाग में एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए फीस देनी होगी। वहीं, राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को 400 रुपए फीस भरनी होगी।
10वीं पास को मौका
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी में काम करने और राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज होना चाहिए। एनिमल अटेंडेंट के पद के लिए सामान्य और अनारक्षित वर्ग के पुरुष की आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है। वहीं, सामान्य वर्ग की महिला की अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आयु सीमा में छूट
राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सहरिया वर्ग के पुरुष की अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी। वहीं, तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट रहेगी।
4 चरण में होगी परीक्षा
राजस्थान पशुपालन विभाग में एनिमल अटेंडेंट के इन पदों के लिए चार चरण में परीक्षा होगी। पहले चरण में रिटन एग्जाम देना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट बनने के बाद मेडिकल एग्जाम देना होगा। एग्जाम का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होगा। 150 प्रश्न पूंछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। हर गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग निगेटिव मार्किंग रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद रिक्रूटमेंट पर जाकर क्लिक कर दें।
अब Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 पर क्लिक कर दें।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
अब सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
मांगी गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें।
सबमिट बटन पर क्लिक करके फीस भर दें।