MP Guest Teacher: मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी की जानकारी भी आनॅलाइन उपलब्ध है। स्कूलों में भी डिटेल लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में शिक्षकों के 79 हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया गुरुवार 1 अगस्त से शुरू हो गई है। गत वर्ष मप्र में 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक नियुक्त किए गए थे। रिपोर्ट कार्ड और अनुभव के आधार पुराने गेस्ट टीचर्स को नई नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
30% से कम रिजल्ट पर दोबारा नियुक्ति नहीं
मध्यप्रदेश की सरकारी स्कूलों में तीनों वर्ग के 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। जिसमें फ्रेशर और अनुभवी दोनों तरह के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। तय शर्तों के अुनसार, ऐसे गेस्ट टीचर जिनकी क्लास का रिजल्ट 30 फीसदी व उससे कम था, उन्हें दोबारा नियुक्त नहीं दी जाएगी।
पोर्टल पर करनी होगी च्वाइस फिलिंग
स्कूल शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही हैं। पुराने अतिथि शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है। इसी आधार पर उनकी रीज्वाइन होगी। पोर्टल पर च्वाइस फीलिंग का भी विकल्प दिया गया है। जबकि, नए अभ्यर्थियों को स्कूल में जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ सभी मार्कशीट, आधार, जाति-निवास सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे।
पोर्टल अपडेट न होने से परेशानी
गेस्ट टीचर ने बताया कि अभी पोर्टल अपडेट न हो पाने से पता नहीं चला पा रहा है कि विद्यालय में संबंधित विषय का पद रिक्त है नहीं। इसके अलावा कुछ स्कूलों में रेगुलर टीचर्स की नियुक्ति हो गई है, लेकिन उन्होंने अब तक ज्वाइन नहीं दी, जिस कारण अभ्यर्थियों और स्कूल प्रबंधन में असमंजश की स्थति बनी हुई है।