Logo
IBPS RRB Clerk Result 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने कार्यालय सहायक पद के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

IBPS RRB Clerk Result 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने कार्यालय सहायक पद के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन लोगों ने प्रीलिम्स एग्जाम दी थी, वे भर्ती कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर और अपनी जन्मतिथि या पासवर्ड के साथ अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

संस्थान आने वाले समय पर अपनी वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर और सूचना पुस्तिका जारी करेगा। भर्ती परीक्षा का लक्ष्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में अधिकारियों और सहायकों के लिए कुल 9,923 रिक्तियां भरना है। 

IBPS RRB Clerk Result 2024, ऐसे करें चेक 

1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2. होमपेज पर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। 
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
5. रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें: Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यता

इससे पहले चयनित समूह के उम्मीदवारों के लिए RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम 4 सितंबर को घोषित किए गए थे। अधिकारी स्केल I का परिणाम 13 सितंबर को जारी किया गया था। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा, साथ ही ऑफिसर स्केल 1 (IBPS RRB PO Mains) के लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर, 2024 को निर्धारित है।

5379487