India Post GDS Recruitment 2025: भारत पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sevak) के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारत पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21,413 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया और तिथियां:
भारत पोस्ट द्वारा शुरू की गई इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 10 फरवरी, 2025 से हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2025 है। उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखते हुए कि आवेदन में कोई त्रुटि हो तो, 6 से 8 मार्च 2025 के बीच सुधार विंडो भी खोला जाएगा।
शैक्षिक योग्यता:
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (Secondary School Examination) का प्रमाणपत्र होना चाहिए, जिसमें गणित और अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान:
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस (TRCA) के तहत वेतन दिया जाएगा, जिसमें वार्षिक वृद्धि 3% तक होगी। पदों के अनुसार वेतनमान निम्नलिखित है:
पोस्टमास्टर (BPM): ₹12,000/- से ₹29,380/-
सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) / डाक सेवक (Dak Sevak): ₹10,000/- से ₹24,470 तक।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जो कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों/ ग्रेड्स/ पॉइंट्स के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में अंक चार दशमलव तक प्रतिशत में दिखाए जाएंगे।