Logo
Hisar News: हरियाणा के हिसार में 17 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। पढ़िए इस मेले से जुड़ी सारी जानकारी...

Rojgar Mela: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हिसार जिले में आदमपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 17 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी, जो उम्मीदवारों को चयन करेंगी। बता दें कि इसमें आईटीआई पास आउट सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

ये कंपनियां होंगी रोजगार मेले में शामिल

जानकारी के मुताबिक, आईटीआई आदमपुर की ओर से हिसार, बरवाला, बालसमंद, भोड़िया खेड़ा प्रशिक्षण संस्थानों को भी इस रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। 17 फरवरी को सुबह 9:30 बजे यह मेला शुरू हो जाएगा। इसमें कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिसमें एआईएसआईएन ऑटोमोटिव हरियाणा प्रा. लिमिटेड. रोहतक, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन जडचेरिया हैदराबाद, श्री कृष्णा फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड. कलानौर रोहतक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों में सभी ट्रेड्स के अवसर दिए जाएंगे। वहीं, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी में फिटर, वेल्डर, मैसेन, कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) एंड प्लंबर ट्रेड की भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये दस्तावेज लाने हैं जरूरी

बता दें कि अगर और नौकरी के लिए इस रोजगार में मेले में आने वाले हैं, तो आपको अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर आना जरूरी है। इन दस्तावेजों में कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट (यदि आपके पास है), आईटीआई सर्टिफिकेट, पैन कार्ड और आधार कार्ड साथ में लेकर आना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना भी जरूरी है।

जानकारी के मुताबिक, इस रोजगार मेले में चुने गए उम्मीदवारों को 14000 से लेकर 18000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही दो महीने की फ्री ट्रेनिंग भी जाएगी। इसके अलावा श्री कृष्णा फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड. कलानौर में चयनित छात्रों को 17,500 प्रति महीने वेतन के साथ फ्री बस सेवा, ड्रेस और जूते, कैंटीन (सब्सिडी) की सुविधा भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी टीचर्स को राहत : एक लाख टीचर्स का मई तक होगा तबादला, अपने ही जिले में मिलेगी पोस्टिंग

5379487