Logo
JPSC PCS Exam 2023: राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 207 पद पर भर्ती की जाएगी।

JPSC PCS Exam 2023: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 342 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थी 29 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च और प्रीलिम्स एग्जाम की डेट 17 मार्च तय की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। 

इन पदों पर होगी भर्ती
राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 207 पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं, राज्य पुलिस में डीएसपी के 35 पद, सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में राज्य कर पदाधिकारी के 56 पद, जेल अधीक्षक के 2 पद, झारखंड शिक्षा सेवा के 10 पद, जिला समादेष्टा के 1 पद, सहायक निबंधक के  8 पद, श्रम अधीक्षक के 14 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 पद, उत्पाद निरीक्षक के 5 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा
इस बार उम्मीदवारों को आयु सीमा में सात साल की छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की अधिकतम आयु 37 साल रखी गई है। वहीं, महिला (अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग) की आयु अधिकतम 38 साल वहीं, एससी, एसटी (पुरुष व महिला) की अधिकतम 40 साल है। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी  100 रुपए झारखंड के एससी, एसटी  50 रुपए फीस देने होंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद आवेदन ऑनलाइन पर क्लिक करें।
अब लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन करें।
फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करें
इसके बाद अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

5379487