JPSC Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग कुल 342 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ये भर्तियां झारखंड सरकार के विभिन्न विभाग या लोकल/आटोनोमस बॉडिज में होंगी। इन पदों के लिए 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा। अभ्यर्थी 29 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 1 मार्च तक होगा।
खाली पद का विवरण
डिप्टी कमिशनर के 207 पद, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के 35 पद, स्टेट टैक्स ऑफिसर के 56 पद, सुपरिंटेंडेंट ऑफ प्रिजनर्स के 2 पद, झारखंड एजुकेशन सर्विस कैटेगरी के 10 पद, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के 1 पद, असिस्टेंट रजिस्टार के 8 पद, सुपरिंटेंडेंट ऑफ लेबर के 14 पद, प्रोबेशन ऑफिसर के 6 पद, इंस्पेक्टर के 3पद पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
झारखंड सिविल सर्विस परीक्षा के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं sc, st वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नही देनी होगी।
योग्यता और उम्र सीमा
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के 21 से 35 साल के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं ईबीसी या बीसी के लिए 21 साल से 37 साल और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र 21 से 38 साल तय की गई है। पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए उम्र 21 साल से 45 साल रखी गई है।