Logo
MPPSC MO Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 690 खाली पद भरे जाएंगे।

MPPSC MO Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.nic.in. के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 04 अगस्त, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 690 खाली पद भरे जाएंगे। जिनमें से 96 खाली पद सामान्य श्रेणी और ओबीसी के लिए है, 61 ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित है, 57 एससी के लिए और 380 एसटी के लिए आरक्षित किया गया हैं।

योग्यताएं 
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस अर्थात बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। OBC और SC/ST के लिए ऊपरी आयु सीमा में क्रमशः 3 और 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

आवेदन शुल्क
General/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को  500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं मध्य प्रदेश राज्य के SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.nic.in . पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर दें। 
  • अब मोबाइल नंबर का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। 
  • अब सीधे लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
  • मांगी गई सभी जानकारी स्कैन कर अपलोड कर दें। 
  • आखरी में सबमिट कर दें। आगे की आवश्यकता लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
5379487