MP SET 2024 Answer Key: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आंसर-की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
आपत्ति दर्ज कराने का मौका
एमपी एसईटी 2024 की प्रोविजनल आंसर-की 12 वैकल्पिक सेट विषयों और सभी चार सेट (A, B, C, D) के लिए जारी की गई है। उम्मीदवारों को इन आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक
एग्जाम
इस परीक्षा में कुल दो पेपर हुए थे। पहला पेपर सामान्य था, जो शिक्षण और शोध योग्यता पर आधारित था और सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य था। दूसरा पेपर उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित था। परीक्षा कुल 300 अंकों की थी और इसमें नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) लागू नहीं था।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले, MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर "Model Answer & Response Sheet" टैब पर क्लिक करें।
- अब MP SET 2024 आंसर-की लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- प्रोविजनल आंसर-की पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप आंसर-की को चेक कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।