Logo
SSE Main की परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 60 खाली पद एसएसई के लिए और 14 खाली पद एसएफएस के लिए निर्धारित किया गया है।

MPPSC State Service Main 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) मेन्स 2024 परीक्षा का आवेदन शुरू कर दिया गया है। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 5 सितंबर, 2024 है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र भर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बारवंत में स्थित परीक्षा केंद्रों में मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा। 

वहीं, आयोग 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन सुधार विंडो ओपन रखेगा। बता दें, आयोग 11 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एमपीपीएससी एसएसई मुख्य 2024 प्रवेश पत्र जारी करेगा।

इस दिन होगी एग्जाम
SSE Main की परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 60 खाली पद एसएसई के लिए और 14 खाली पद एसएफएस के लिए निर्धारित किया गया है। 

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 800 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EwS), और विकलांग व्यक्तियों (PWD) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट - mppsc.mp.gov.in  पर जाना होगा। 
  • इसके बाद मेन पेज पर, "apply online" टैब पर क्लिक करें।
  • अब sse mains 2023 एप्लिकेशन लिंक पर Click करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।  
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें। 
5379487