Logo
NABARD Office Attendant Recruitment 2024: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की तरफ से ऑफिसर अटेंडेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 108 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

NABARD Office Attendant Recruitment 2024: दसवीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने अधीनस्थ सेवा में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए बुधवार 2 अक्टूबर, 2024 को आवेदन विंडो खोल दी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2024 है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 108 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपने आवेदन पत्र नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जमा कर सकते हैं।

21 नवंबर को होगी ऑनलाइन परीक्षा
अधिसूचना में कहा गया है, "NABARD उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी और लागू अपेक्षित शुल्क के आधार पर प्रवेश देगा और भर्ती प्रक्रिया/जॉइनिंग के चरण में उनकी पात्रता की पुष्टि करेगा। यदि किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी गलत है या बैंक के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसे शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" ऑनलाइन परीक्षा 21 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ेः- Bank Jobs 2024: सेंट्रल बैंक में नौकरी का बेहतरीन अवसर; 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन वालों के लिए बंपर भर्तीं

NABARD Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क?
नाबार्ड बैंक की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये। जबकि, एससी और एसटी के अलावा दिव्यांग वर्ग वाले 50 रुपये फीस जमा करके आवेदन कर सकेंगे।

NABARD Office Attendant Eligibility: योग्यता 
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Office Attendant के पद पर 10वीं पास की योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स की 18 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः- Allahabad HC Recruitment 2024: 6वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! हाई कोर्ट में निकाली भर्ती, इस तारीख से भरें फॉर्म

NABARD Office Attendant Sallary: सैलरी
इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 17270 रुपये से 37,770 रुपये तक मिलेंगे। इनमें कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

NABARD Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Career Notices के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर NABARD Office Attendant Group C Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाएं।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
5379487