OSSSC JA, PEO Result 2024: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ने विभाग में जूनियर असिस्टेंट, पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीईओ) की संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरई) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लिए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ओएसएसएससी सीआरई 2023 रिजल्ट केवल 60 दिनों के लिए पोर्टल खुला रहेगा।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के लिए कुल 6,862 पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें से 4,565 पंचायत कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए भर्ती होगी। वहीं, 2,297 कनिष्ठ सहायक पदों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों का चयन अनंतिम है और अपीलीय प्राधिकारी द्वारा पुन: सत्यापन और मंजूरी के अधीन है।
चयन प्रक्रिया
बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया होगी। उम्मीदवार को व्यावहारिक परीक्षा करना होगा। बता दें, आयोग ने 09 जुलाई को ओडिशा के विभिन्न जिलों में योग्यता लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
ऐसे डाउनोलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर Result टैब पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो open होगी, यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर दें।
OSSSC सीआरई 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अब रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।