Logo
Patna HC Recruitment 2024: पटना उच्च न्यायालय, बिहार  अनुवादक (समूह-बी) और अनुवादक-सह-प्रूफ रीडर (समूह-बी) पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने जा रहा है।

Patna HC Recruitment 2024: पटना उच्च न्यायालय, बिहार  अनुवादक (समूह-बी) और अनुवादक-सह-प्रूफ रीडर (समूह-बी) पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने जा रहा है। जो उम्मीदवार आवेदन नही किया है, वे patnahighcourt.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आज रात 12 बजे तक आवेदन खिड़की बंद कर दी जाएगी। 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 37 वर्ष से अधिकतम आयु तय की गई है। एसी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक की डिग्री आवश्यक है। इसके अलावा, हिंदी का ज्ञान जरूरी है। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने की Diploma/Certificate होना चाहिए। लॉ डिग्री वालो को प्राथमिकता दी गई है। 

आवेदन शुल्क
Unreserved/BC/EBC/EWS श्रेणी के आवेदकों को 1100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC/ST/OH Category के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर मौजूद भर्ती टैब पर जाना होगा।
  • Translator, Translator-cum-Proof Reader Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।
  • आखरी में आवेदन पत्र की एक कॉपी रख लें। 
5379487