Railway Jobs 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी या रेलवे में जॉब की तलाश कर रहें हैं। तो ये खबर आपके काम की है। बात दें कि आरआरसी एनआर(RRC NR) जल्द विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकालने वाला है।
आपको बात दें आवेदन की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 से हो जाएंगी और इसकी लास्ट डेट यानि अंतिम तिथि 11 जनवरी 2024 है।
ऐसे करें आवेदन
आरआरसी एनआर(RRC NR) इस भर्ती के जरिए कुल 3093 अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यह भर्ती नॉर्दन रेलवेज(NR) की विभिन्न डिवीजन, यूनिट और वर्कशॉप के लिए हैं। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको आरआरसी एनआर(RRC NR) की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा।
जानिए आवेदन के लिए क्या है योग्यता
रेलवे की इस भर्ती के लिए अगर योग्यता की बात की जाए तो इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 की परीक्षा कम से कम 55% से पास करनी अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय एक और खास बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गिनती 11 जनवरी 2024 से की जाएगी।
आवेदन के लिए यह है शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन वैकेंसी की खास बात ये है कि सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। केवल मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा।