Rajasthan HC District Judge Exam 2024: राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की आखरी डेट 9 अगस्त (शाम 5 बजे तक) तक है।
जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
इस पद के लिए उम्मीदवार तय समयसीमा में आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 10 अगस्त, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से जिला न्यायाधीश के कुल 95 पद भरा जाएगा।
इन जगहों पर होगी एग्जाम
भर्ती परीक्षा जोधपुर और जयपुर में आयोजित होगी। हालांकि, परीक्षा राजस्थान के अन्य जिलों में आयोजित हो सकती है।
आयु सीमा
जिला न्यायाधीश पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री होनी चाहिए और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही कम से कम 7 वर्षों की अवधि के लिए अधिवक्ता होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी को hcraj.nic.in . पर जाना होगा।
- होमपेज परRecruitment' tab में जाकर रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें।
- अब District Judge Cadre - 2024' पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पोर्टल लिंक पर जाना होगा।
- अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
- अब फीस जमा कर सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ में एक प्रति डाउनलोड कर रख लें।