Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के कुल 9617 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राजस्थान के विभिन्न जिलों, यूनिट्स और बटालियनों में कांस्टेबल (जनरल), ड्राइवर, बैंड, और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर पदों के लिए आयोजित की जा रही है। राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे।
बता दें, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में विधानसभा बजट सत्र में यह ऐलान किया था कि पुलिस विभाग में 10,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह 9617 पद उसी वादे की शुरुआत है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
विशेष पात्रता:
यह भर्ती सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने हाल ही में CET (सेकेंडरी लेवल) परीक्षा पास की है, जो कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- नई आईडी बनाएं या मौजूदा लॉगिन करें।
- मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे – फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाणपत्र।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।