Logo
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है।

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है। टीएसपी क्षेत्र के 5 और नॉन TSP क्षेत्र के 133 अभ्यर्थी मुख्य सूची में उत्तीर्ण हुए हैं। 

नवंबर में आयोजित हुई थी एग्जाम 
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, इन पदों की लिखित परीक्षा 4 एवं 5 नवंबर 2023 को हुई थी। इसके तहत जारी एग्जाम रिजल्ट में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 5 चरणों में 27 फरवरी 2024 से 9 मई 2024 तक किया गया था। इंटरव्यू के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए विज्ञापित पदों के विरूद्ध अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

इस डेट को नतीजे घोषित किए गए 
बता दें कि आरपीएससी ने कनिष्ठ विधि अधिकारी के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरू की गई थी, जो कि 9 अगस्त तक चली थी। इसके बाद पहले चरण में लिखित परीक्षा 4 व 5 नवंबर को हुआ था। और प्रोविजिनल आंसर-की 6 नवंबर को जारी हुई थी। इन आंसर-की पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 10 नवंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद 30 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी। 

CH Govt hbm ad
5379487